देश की पहेली......
चलो एक पहेली सुनाता हू, युवाओ को और छात्रों के समर्थन मे सच की आवाज़
जब मैने देखा न media, न कोई नेता एक शव्द न बोला तब लगा, जरूरत है सच की जरूरत है मेरी....
पर ये व्यंग राजनैतिक नही नैतिकमूल्य से है।
#speakupforsscRailway
#TruthandYouth
चुनाव के समय ये मेढक की तरह तरराएँगे
'टोटीचोर ' विकाश पुरुष बन जायेंगे,
50 साल के अधेड़ युवा बन जायेंगे,
बताओ कौन??
कभी हिंदु, कभी muslim बन जायेंगे
करोडो की गाड़ियां, फटा कुर्ता दिखाएँगे
हिंदी चाहे आये न नेता बन जाएँगे
बताओ कौन?
इसका ढोँग तुम क्या जाने
अन्ना पे जो बीती थी
कुर्सी के लिए इसको सारी दुनिया फीकी थी
बताओ कौन,?
ये अलग है महारानी, जात -पात करती कहानी
अरवो की मालिक और है बहुत गरीब
हाथी मूर्तिया दिल के करीब
बताओ कौन?
इसके जैसा दोगला मेने नही देखा
हिंदु मुस्लिम राजनीति का बनाये घोसला,
अच्छे काम मे लगाए अड़दंगा
है एक हैदराबादी पतंगा
बताओ कौन?
2000 पार्टिया कानून नही एक
पड़ा लिखा नेता हो ,हो स्वयंविवेक
पुराने विचारो का खा रहे केक
ये राजनीति है ......... आज की
अरे इलाज़ बताता हूँ सुनी जरा
जतिवाद, धर्मवाद सब हम मिटायेगे
आज के जो साथ, साथ वही लाएँगे
अविनाशवाद क्या है दुनिया को बतायेंगे
शांति, समानता का देश हम बनायेगे।
लेखक की कलम से - वास्तव मे नींद उड़ी है क्या होगा ऐसे । अब बदलाव जरूरी है, इन नेताओं को अनु-साशन का पाठ जरूरी है।
समय आया तो पुरे छात्र राजनीति मे आकर बता देंगे क्या है वास्तव मे राज और क्या है नीति। - अविनाश पाठक
जय हिंद
#MakeBharatGreatAgain 🇮🇳
#TruthandYouth
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें