EK dost

एक दोस्त सब के पास होता है ....... 

 कुछ दोस्त होते हैं जो आपके खास होते हैं
 दिन की शुरुआत और रात का अंत उन्हीं के साथ होता है
बात ना करें तो दिन बेकार सा होता है
 आपके अलावा कुछ खास नहीं होता है
 जब रोते हैं तो उसी को फोन होता है
 खुशी की बात सांझा करने का पहला साथ ही वही होता है

 जब रूठ जाए दुनिया रूठी लग जाती है
 मनाने में भी मजा खास होता है
 वह गुस्सा करे आपसे तब एहसास होता है
 भले कमीना हूं मैं पर वह आपके साथ होता है
  
 उसका नाम भी आप आप खुद रखते हैं
 पहचान उसकी आप से जुड़ जाती है
 गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से ऊपर आपकी दोस्ती पहुंच जाती  है
  जन्मदिन भूल कर भी मुस्कुराता है
 ₹5 के गिफ्ट से मजा उसी के आता है
 
 एक दोस्त जो खास होता है...... 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कायर और झूठे

भरोसा - एक पहचान

BRAW method -