साथ दोगे क्या......

 मैंने सपना नहीं अपना भविष्य का दर्शन किया
 याद रखना उनको भी जिन्होंने साथ नहीं दिया है
 कामयाबी के साथ लोगों को भी बदलते देखना
 चेहरे वही होंगे स्वर बदलते देखना |

  मैंने अपने जीवन  को एक लक्ष्य दिया है
 उसे पाने के लिए सब त्याग दिया है, 
 साथ देने से बस गति बढ़ जाएगी
तुम नहीं होंगे तो क्या कामयाबी नहीं आएगी ? 
 
तुम्हारे बिना सब अधूरा सा होगा |
 रुपया तो होगा पर कंगाल सा में होगा
 कह दोगे बस इतना' मैं साथ हूं'
 दुनिया का सबसे खुशनसीब  तब मैं हूं |
  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अविनाश पाठक blogs

EK dost

जैसे कल ही था.....