संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Equality - the World Law

बात तब की है जब अपनी कक्षा ख्तम होने पर मे दो बजे अपनी संस्कृत की कक्षा जा रहा था तभी दो बच्चे (12-13 साल के होंगे कचरा उठाते हुए और स्कूल की बाते करते सुना, मैने बात की तब उन्होंने बताया की दिनभर कचरा इकट्ठा करके जो रूपये मिलते है उनसे खाना मिलता, वही दुसरी और कुछ हंश के जोड़े जो बैठे थे खाना से खेल रहे थे । मुझे किसी को नैतिक शिक्षा नहीं देनी, जिनके बच्चे वो जाने , जिनकी जिन्दगी वो देखें उन्हे रास पसंद है करे,           भारत मे 1 करोड़ 80 लाख ऐसे बच्चे होंगे जो ऐसे ही  बिना घर के है, न इनकी जाति है न कोई पहचान अब , तो अब क्या किया जाए इन जैसे बिना घर बालों को आरक्षण दिया जाय या जो घर मे रहकर लाल  नीले कपड़े पहनकर रोड़ और बस जला रहे है। आरक्षण का इतिहास बड़ा मजेदार है  ये है जनता को एक तरफ जाति प्रमाण पत्र मांगती है दुसरी तरफ संविधान की समानता का ढोल बजाती है। सरकार को बस भारतीय नागरिक है ये देखना चाहिए और दूसरा उसकी आर्थिक स्थिति कार्ड जिससे बह आरक्षण के दायरे मे है या नही पता चल सके। जो आज बेरोजगार दिवस मना रहे वो भी कम...

अविनाशावली

सच के साबुन के बिना  धुले न मन का मैल ,  राही 'पाठक' चल रहा लिए प्रेम की गैल. 

शाम........

शाम थी आयी और फरियाद की  कहा रोज़ आती हु !  निहारते हो शाम थी आयी और फरियाद की कहा रोज़ आती हु,  क्या नई बात लगी ,  क्यो मुस्कुराते हो, डूबता है सूरज ?  क्यो भाता है अंधेरा ?  जवाव आसान से थे  फिर भी शांत रहा,  पर मन कहा चुप रहा  जो मेहनत से बड़े वो चमकता है धमंड मे चूर तो है डूबता प्रेम का न न कोई छोर है ,  पानी और पपीहा जैसे मेरा मोह है, 

अविनाशावली

सच के साबुन के बिना  धुले न मन का मैल ,  राही 'पाठक' चल रहा लिए प्रेम की गैल. 

देश की पहेली......

चलो एक पहेली सुनाता हू, युवाओ को और छात्रों के समर्थन मे सच की आवाज़  जब मैने देखा न media, न कोई नेता एक शव्द न बोला तब लगा, जरूरत है सच की जरूरत है मेरी....  पर ये व्यंग राजनैतिक नही नैतिकमूल्य से है।  #speakupforsscRailway  #TruthandYouth  चुनाव के समय ये मेढक की तरह तरराएँगे 'टोटीचोर ' विकाश पुरुष बन जायेंगे,  50 साल के अधेड़ युवा बन जायेंगे,  बताओ कौन??  कभी हिंदु, कभी muslim बन जायेंगे  करोडो की गाड़ियां, फटा कुर्ता दिखाएँगे  हिंदी चाहे आये न नेता बन जाएँगे बताओ कौन?  इसका ढोँग तुम क्या जाने  अन्ना पे जो बीती थी  कुर्सी के लिए इसको सारी दुनिया फीकी थी  बताओ कौन,?  ये अलग है महारानी, जात -पात करती कहानी  अरवो की मालिक और है बहुत गरीब  हाथी मूर्तिया दिल के करीब  बताओ कौन?  इसके जैसा दोगला मेने नही देखा  हिंदु मुस्लिम राजनीति का बनाये घोसला,  अच्छे काम मे लगाए अड़दंगा  है एक हैदराबादी पतंगा  बताओ कौन?  2000 पार्टिया कानून नही एक पड़ा लिखा नेता हो ,हो स्वयंविवेक...