Story_of_United_Human_Organization


2012 का साल और गाँव से आये तीन साल हो गये थे हॉस्टल मे और news देखी की 12:12:12 जैसी तारिक कभी नहीं आयेगी यादगार बनाने के लिए College मे कोई leadership program चल रहा था मैने सोचा इससे अच्छा क्या होगा और तभी कई लोगो को सुनने के बाद मुझे भी बोलने का मौका मिला और मुझे तब बहुत से महान लोगो के quote याद थे, अखवार के कोने मे जो छपते थे उनको काट के मैं एक रजिस्टर मे रखने की आदत थी उस आदत ने बड़िया speech करवायी और मे घडी देख रहा था क्योकि प्रमाड पत्र मे 12 बजकर 12 मिनट पर ही लूंगा और मिशन जीतने की खुशी के साथ आया और दिमाग मे सवाल थे क्या मैं भी कुछ ऐसा यादगार कर सकता हु जो दुनिया याद रखे। और निश्चय किया विश्व का सबसे बड़ा संस्थान तो मै ही बनाऊगा,   

 सच मे बचपन बड़ा ही अच्छा होता है अगर सपनो पे कोशिश की जाये फिर मैने एक रजिस्टर खरीदा जिसपे मैने लिखा की जिन्दगी मै क्या क्या करना है। मे काफी उत्सहित था क्योकि मैने प्रेडना को महसूस किया था । 

और लिखता गया अपने सपने को वास्तव मे अभी इसको रूप मिला और अब सालों बाद यह सबके सामने है । 
असल मे यह समस्याओं का समाधान है 
पर्यावरण और शिक्षा संबंधी 

तब #जन्मदिन_पे_एक_पेड़_लगना शुरू किया और आज वास्तव मे यह परिवर्तन ला रहा मैने अपने दोस्तों, प्रोफारेशर के जन्मदिन पे खुद जा जा कर लगाए ।

आज वास्तव मे लग रहा जब विश्व की 700 करोड़ लोग जन्मदिन को यादगार बनाने और प्रकर्ति का धन्यवाद देने के लिए लगाए तो सारी समस्या खतम हो सकती है। 


अब मेरे पास एक टीम है जो साथ काम करती है। 
हम लोगो को जोड़ते जा रहे है। 

अब संस्था का उद्देश्य साफ है 
Environment, Education, Equality #theE3

हर जगह स्वक्ष पर्यावरण और अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को पड़ाना, 

जल्द ही हर गाव शहर मे एक संस्थान जो शिक्षा और रोजगार संबंधी कार्य करेगा वही के युवा इसे चलाएँगे। क्योकि #UHO अब एक विचारधारा है न की संस्था। 

इस्से जोड़ने के लिए एक पुरे #भारत_की_यात्रा भी करने बाला हु। 

मे बस ये चाहता हु सारे युवा इससे जुड़े शुरुआत में अपने विश्वविद्यालय से और अपने गाव के छात्रों से कर रहा हु। 
    
सपने देखना चालू करे विश्वास करे एक दिन जरूर वो सच होते है मुझे अब विश्वास है यह विश्व का सबसे बड़ा सस्थान बनेगा जो दुनिया के हर देश मे कार्य करेगा। 



#अविनाशवाद
@UnitedHumanOrganization 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कायर और झूठे

भरोसा - एक पहचान

BRAW method -