जीवन यात्रा
जीवन एक यात्रा ही है और शरीर
यात्रा से पहले ध्यान दे
किस तरीके से आप जियोगे
आपका लक्ष्य क्या है जीवन का ?
लक्ष्य को पाने का रास्ता,
अच्छाई या बुराई का रास्ता आनाओगे,
क्या जिन्दगी मे बस रूपए भी कमाओगे।
क्या होगी दुनिया मे आपकी पहचान
कितना बड़ा होगा दिल का मकान
क्या सत्य कहने का साहस कर पाओगे
दुनिया को परिवार सा अपनाओगे
साफ जितनी मंजिल उतना आसान रास्ता
रास्ते मे खुद को तो न भूल जाओगे, .............
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें