बीड़ा - किसानो की पीड़ा
जिन लोगों को देखकर मैं बड़ा हुआ हूं
मैने अपनी आखों से पुरुषो को रोते नही देखा था..... बड़ा ही पीड़ा दायक दौर से इतने गांव गुजर रहे है।
33 गांव मैं लाखो किसान रो रहा है और कोई मीडिया नही कोई कुछ नही
अंग्रेजी शासन लग रहा है कोई बात रखे तो उसे जेल में डालने की धमकी ... तुमसे बोला जाय घर खाली करो और रुपए लो
आज में कश्मीरी पंडितों का दर्द का अनुभव भी कर रहा हूं
तीन दिन से सोया नही, मैं जो बोल रहा हूं अखबार में उसका उल्टा आ रहा है ।
मीडिया, अधिकारी, नेता किसानो पर ये थोप रहे है और जबदस्ती का विकास कह रहे हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें