Lucy the saints Dog

सच मे कितना सच्चा स्नेह होता है इन जीवो मे
हम जब स्कूल मे थे जब 'Lucy' का जन्म  ⛩ Pathak Temple के खेत इलाके मे हुआ था 




उस समय गाँव का सबसे बड़ा जामुन वृक्ष काटा गया था (2 sep 2015) तस्वीर के युग ने समय को रोकने की क्षमता दे दी ये वो वृक्ष था तस्वीर मिल गयी 

जिसके नीचे Lucy का जन्म हुआ, 
मुझे बुरा लग रहा था  क्योकि पेड़ से हम बचपन पर मुझे 

 पता था मृत वृक्ष के नीचे जिंदगी जन्म लेगी  जुड़े थे और पेड़ के किस्से पूरे गाँव मे प्रचलित थे (भूत इत्यादि) 

 इसलिए अच्छे से याद है  उसी के बाद यहाँ ये तीन पिल्ले मिले थे जो की जंगली कुत्ते की नस्ल से थे उन्हे उठाके मंदिर मे ले आया , मेरे दादाजी के छोटे भाई ('संत श्री प्रभु दयाल पाठक ' जी जो पापाजी के चाचा थे तो हम भी चाचा कहते थे ) उन्हे बताया, स्वभाव बड़े ही दयालु थे सच में उनके स्वाभिमान, अनुशाशन को मे आज भी अनुसरण करता हु, 

सर्दी, गर्मी हो या वरसात सुबह 4 बजे स्नान करके माता ध्यान 

माता के उपासक थे और स्वाभिमान इतना की खुद की कमाई से मंदिर बनबाने का प्रण था किसी से मंदिके लिए कुछ लेते ही न थे , आयुर्वेद का, तंत्र का ज्ञान था लोग उनसे इलाज के लिए आते थे, मे अक्सर देखता था कैसे भूत प्रेत भगाना और आयुर्वेद इजाज करके जन सेवा करते थे भेदभाव मुक्त सादा जीवन, 


मे  मंदिर मे  ले आया  चाचा  ने  मेरे (मंदिर के 

के चारो ओर दीवार बन चुकी थी ) 

भाई के प्रयासो से खुश होकर रखने की इजाजत दी 

बाद मे वो खुद इतना प्रेम करने लगे की एक लीटर दूध 

उन्ही के लिए लाते थे, 

बाकी पिल्ले कोई ले गया पर Lucy चाचा के साथ रही 

और जिस चाचा वीमार हुए उस बेजुबान ने खाना नही खाया, 

चाचा के मृत्यु के बाद lucy ने कई दिन घर के चक्कर लगाए 

पर वो न दिखे, इस प्रेम को देखकर पुरा गाँव इसको खाना आज भी देता है 

     

मे खुश नसीव हूँ चाचा से आखरी बार बात मेने की थी 

उनके आखिरी शव्द मेरे लिए गुरु मंत्र जैसे है, 

मैने तब निश्चय किया उनके अधूरे सपने को मे पूरा करूँगा 

इसी मंदिर को मैंने pathak Temple नाम दिया जहा योग, युद्ध कला का अध्ययन तथा जीव सेवा सिखाई जायेगी 

विश्व के कोने कोने मे सत्य को फैलाया जायेगा ऐसा संकल्प किया और अवियोग (मेरी योग पद्धति) मे यही से करता हूँ

Lucy को देखते ही मुझे अपने चाचा के अनुशासन , विद्या और आयुर्वेद विद्या याद आ जाती है और संकल्प भी 

इस जीव का निस्वार्थ प्रेम मुझे प्रेरणा देता है जबसे याद किया चाचा को Lucy आ जाती है,......... 

   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कायर और झूठे

भरोसा - एक पहचान

BRAW method -