A Man from 30th Century (भविष्य के मानव की डायरी



नजरिया बदलना पड़ता है तब एक और पहलू नजर आता है 
जिन्दगी ज्यादा नही है ख़ुश होते है जब सालों सैकेंड से लगते है, मे नयी सोच, और नये अंदाज़ से जीवन जीने आया हु। 
किस्मत देखो जो यहाँ अभी नियम है वो मुझे सब कुरीतिया लग रही है, पृथ्वी पर 5000 मानवीय मान्यता है (जिसे धर्म कहते है) 
लोगों की सबसे बड़ी गलती जो 21 वी सदी मे कर रहे थे 
वो अपने मस्तिष्क पे काबू नही पा रहे थे, जबकि इससे 4-5 हजार साल पहले आर्य ये बखुबी कर रहे थे पर अभी तो मानव सबसे अच्छे युग मे है। ज्ञान के लिए कुछ बटन दवाने होते है तब भी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कायर और झूठे

भरोसा - एक पहचान

BRAW method -