भरोसा - एक पहचान
आम बात है लोग भरोसा करते हैं |भरोसे के दम पर जिंदगी में बताते हैं |हिंदी में उसे विश्वास इंग्लिश में उसे बिलीव कहते हैं पर इसके मायने जिंदगी में सबसे ज्यादा |विश्वास की दम पर ही एक लड़की बहू बनकर घर आती है
विश्वास की दम पर प्रेम संबंध बनते हैं| मजबूत है वह लोग जो विश्वास बनाए रखते हैं कितनी मंदबुद्धि है उनकी जो एक भरोसेमंद का विश्वास तोड़ दे |
अगर आपने किसी का विश्वास नहीं तोड़ा तो आप अपने आप पर गर्व करने के अधिकारी हैं|
विश्वसनीय आदमी हीरे से भी अधिक कीमती है क्योंकि वह बेजोड़ है.
व्यक्ति की पहचान का आधार विश्वास होना चाहिए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें