संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीड़ा - किसानो की पीड़ा

जिन लोगों को देखकर मैं बड़ा हुआ हूं  मैने अपनी आखों से पुरुषो को रोते नही देखा था..... बड़ा ही पीड़ा दायक दौर से इतने गांव गुजर रहे है। 33 गांव मैं लाखो किसान रो रहा है और कोई मीडिया नही कोई कुछ नही अंग्रेजी शासन लग रहा है कोई बात रखे तो उसे जेल में डालने की धमकी ... तुमसे बोला जाय घर खाली करो और रुपए लो   आज में कश्मीरी पंडितों का दर्द का अनुभव भी कर रहा हूं तीन दिन से सोया नही, मैं जो बोल रहा हूं अखबार में उसका उल्टा आ रहा है ।  मीडिया, अधिकारी, नेता किसानो पर ये थोप रहे है और जबदस्ती का विकास कह रहे हैं 

चिट्ठी| सभी छात्रों के लिए

Good morning,  Mere Juniors और seniors में  अविनाश पाठक (BU छात्र)  *UHO* सोशल स्टार्टअप की वजह से जानते हैं। इस साल UPSC का सेकंड अटेम्प्ट देने जा रहा था पर बीच में किसानों की जमीन अधिग्रहण सामने आ गया जिसके कारण सारा ध्यान अब इसपर है।  मैने 14 साल की उम्र में I Have Vision of Great Bharat 🇮🇳 बुक लिखना शुरू की थी। मेरा सपना साफ है देश की सेवा करना आईएएस बनकर या अच्छा entrreprenuer बनकर। NCC , NSS , RSS , संकृत भारती देश के लिए हर एक चीज सीखी सारे कैंप किए   पर आए दिन देश के नागरिकों का ऐसा हाल जहा अपनी बात मनवाने के लिए आंदोलन करना पड़ता है ।  में समाज शास्त्र का छात्र हूं , हम सब भारतीय समाज का हिस्सा है।  आप सभी इसको जरूर देखे।  BIDA क्या है इसके फायदा और नुकसान सब जाने .....  कहा बनना चाहिए अपनी भी ओपिनियन बनाएं आप ही इस देश के नागरिक है कल अधिकारी और विधायक सांसद होंगे।  विचार करे Make Bharat Great Again 🇮🇳🌳 लेखक हु समाज का सत्य बताना काम है मेरा  आप सब भी जुड़े , एक एक मिनट कीमती होता है एग्जाम के समय पर आज किसानो के...